देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड 19 के 4024 नए मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक हैं, जबकि 24 घंटों में दो संक्रमितों की मौत हुई। वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी।
महाराष्ट्र में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 2956 मामले मिले थे और चार मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नये मामले आए हैं और संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है। इन चारों मरीजों ने 26 मई से नौ जून के बीच कोविड जांच कराई थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। विभाग ने कहा कि इस समय राज्य में कोरोना वायरस के 19,261 उपचाराधीन मरीज हैं।
दिल्ली में सक्रिय मामले 3643 हो गए हैं। इससे पहले देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 पर पहुंच गई है। 24 घंटों में भारत में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में सात, महाराष्ट्र में चार, दिल्ली में दो और मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में एक-एक मौत का मामला सामने आया है।
Paris | Telecom is the primary source of digital consumption. 4G is ready to deploy in the field and 5G is ready in the lab. 5G will be ready to deploy in March 2023: Union Communications Minister Ashwini Vaishnaw (15.06) pic.twitter.com/0HolZtgXec
— ANI (@ANI) June 15, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें