भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में 8,537 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग…
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में 8,537 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 18 लोगों की मृत्यु हुई है. चिंताजनक बात ये है कि देश में लगातार कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 76,700 हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण की दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.32% है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये ये आंकड़े
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 76,700 है.
सक्रिय मामलों की दर 0.18 प्रतिशत है.
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.61 प्रतिशत है.
बीते चौबीस घंटों में 8,537 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,07,900 है.
पिछले 24 घंटों में 12,781 नए मामले सामने आए.
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.32 प्रतिशत है.
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.62 प्रतिशत है.
अब तक 85.81 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 2,96,050 जांच की गई.
कोरोना टीके की उपलब्धता की स्थिति
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.75 करोड़ से अधिक (12,75,03,205) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
This scheme will kill the youth of the country, will finish Army… Please see the intent of this govt and topple it. Bring a govt that is true to the nation, protects country's assets. I urge you to do peaceful protest but don't stop: Congress's Priyanka GV on Agnipath scheme pic.twitter.com/rNoYtlqLgK
— ANI (@ANI) June 19, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें