भारत में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में 12,249 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के कुल मामले कल 10 हजार से कम आए थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह में कोरोना लगातार औसतन 12 हजार केस हर दिन के हिसाब से बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: भारत में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में 12,249 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के कुल मामले कल 10 हजार से कम आए थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह में कोरोना लगातार औसतन 12 हजार केस हर दिन के हिसाब से बढ़ रहा है. हालत ये है कि भारत में सक्रिय मरीजों (Active Corona Cases) की संख्या 81,687 तक पहुंच चुकी है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के चलते 13 मरीजों की मौत भी हुई है.
कोरोना के ताजे आंकड़े
- पिछले 24 घंटों में 12,249 नए मामले सामने आए.
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 81,687 पहुंची
- सक्रिय मामलों की दर 0.19 प्रतिशत है.
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.60 प्रतिशत है.
- बीते चौबीस घंटों में 9,862 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,25,055 है.
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.94 प्रतिशत है.
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.90 प्रतिशत है.
- अब तक 85.88 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 3,10,623 जांच की गई.
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.53 करोड़ से अधिक (12,53,04,250) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
#WATCH | Mumbai: "Maharashtra CM Uddhav Thackeray has tested positive for #COVID19," says Congress Observer for the state, Kamal Nath. pic.twitter.com/wl22yJkXXt
— ANI (@ANI) June 22, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें