देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,893 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 53 मरीजों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से आए हैं।
- देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,893 नए मामले
- 53 मरीजों की मौत हो गई है
- सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से आए हैं
covid news cases: देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,893 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 53 मरीजों की मौत हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से मौत के 53 मामलों में महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में पांच, असम, हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में चार-चार, पंजाब और उत्तराखंड में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और चंडीगढ़, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटी
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,87,037 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई।
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,34,24,029 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 205.22 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
➡️ 19,893 New Cases reported in last 24 hours. pic.twitter.com/8nifk4zSur
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 4, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें