दिल्ली में भी कोविड के केसेस बढ़ने लग गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोरोना के मामले 2 हजार के करीब सामने आए। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1939 रही।
- दिल्ली में कोविड के कुल एक्टिव मामले 6826
- कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1939 रही
- मुंबई में भी कोरोना बढ़ा, 30 जून के बाद सबसे ज्यादा केस
Delhi Corona: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। यह रफ्तार किस तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 घंटों की अवधि के दौरान दिल्ली में 1964 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि के दौरान 8 लोगों की जानें कोरोना की वजह से चली गईं। हालांकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट जो कि पिछले दिनों 20 फीसदी तक पहुंच गया था, उसमें कुछ कमी आई है। दिल्ली में भी कोविड के केसेस बढ़ने लग गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोरोना के मामले 2 हजार के करीब सामने आए। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1939 रही। दिल्ली में कोविड के कुल एक्टिव मामले 6826 हैं। वहीं कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9.42 फीसदी रही। इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में 1600 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे। लेकिन एक ही दिन में ये केस 1600 से 1964 हो गए। राजधानी में कोरोना के केस बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है। चिकित्सकों का कहना है कि राजधानी में ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के एक्टिव होने के बाद कोविड के नए मामले तेजी से बढ़े हैं।
मुंबई में भी कोरोना बढ़ा, 30 जून के बाद सबसे ज्यादा केस
उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना मरीजों की संख्या में गुरुवार को फिर से उछाल आया। मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,201 नए मामले सामने आए, जो 30 जून के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने यह जानकारी दी। बुधवार को शहर में संक्रमण के 975 मामले सामने आये थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।
30 जून को आए थे 1,265 मामले
महाराष्ट्र की राजधानी में 30 जून को संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद से मामलों में कमी दर्ज की गई थी। BMC ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए मामलों के साथ ही मुंबई में अब तक संक्रमण के 11,35,680 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 19,670 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 803 नए कोरोना केस, 3 मरीजों की मौत
वहीं, राजस्थान में कोविड-19 संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 803 नए मामले सामने आये हैं। गुरुवार को दौसा में दो और करौली में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9601 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को राज्य में 803 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,03,419 पहुंच गई, वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4065 हो गई है।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 803 नए मरीजों में जयपुर में मिले 269, भरतपुर के 128, अलवर के 116, सीकर के 35, अजमेर के 33, राजसमंद के 32, उदयपुर के 26 और चित्तौड़गढ़ के 21 संक्रमित शामिल हैं। गुरुवार को 679 मरीज वायरस मुक्त हुए हैं।
Delhi | Rohingyas who live here & are illegal migrants are given free water, electricity, ration; now even flats were to be given to them by Delhi govt… they have lied again, distributed 'Revdis'… why could he (CM Kejriwal) not ready detention centers: Union Min Anurag Thakur pic.twitter.com/Enq3q60ksU
— ANI (@ANI) August 18, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें