नई दिल्ली:
Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav Die) का सोमवार को मेदांता अस्पताल में निधन गया है. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है. पिछले करीब एक हफ्ते से अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पास ही मौजूद हैं. मुलायम सिंह के निधन से उनके बेटे अखिलेश यादव भावुक हो गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे आदरणीय पिता और सबके नेताजी नहीं रहे.
समाजवादी पार्टी ने कहा कि सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. वह 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 2 अक्टूबर से वेंटिलेटर पर थे. सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई ले जाया जाएगा.
नेताजी के निधन पर उनके पैतृक गांव सैफई में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. उनका जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुई था. मुलायम सिंह के पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे और वे वर्तमान में मैनपुरी सीट से लोकसऊा सांसद थे.
Union Home Minister Amit Shah pays tribute to veteran politician Mulayam Singh Yadav at Gurugram's Medanta Hospital. pic.twitter.com/K5wmiAAiKz
— ANI (@ANI) October 10, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें