भारत में: फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, नई लहर की आहट तो नहीं?

देश में अभी कोरोना वायरस का खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को किसी लहर का नाम देने से अभी डॉक्टर और वैज्ञानिक परहेज कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि केस इसी स्पीड से बढ़ते रहे तो आने वाले समय एक बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है. मौजूदा समय की बात करें तो देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार से नीचे है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2787 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि सक्रिय केसों की संख्या 26, 509 है.

देश में ऐसे बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या-

क्रम संख्यातारीखकोरोना वायरस के मामले
17 अगस्त 202020 लाख
223 अगस्त 202030 लाख
35 सितंबर 202040 लाख
416 सितंबर 202050 लाख
528 सितंबर 202060 लाख
611 अक्टूबर 202070 लाख
729 अक्टूबर 202080 लाख
820 नवंबर 202090 लाख
919 दिसंबर 2020एक करोड़ से अधिक

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बड़ा नुकसान किया था. इस दौरान हुई जनहानि का बात सोचकर आज भी दिल कांप उठता है. कोरोना की इस लहर में जहां हजारों- लाखों लोगों ने अपनों के खोया, वहीं लगातार जारी रहे लॉकडाउन की वजह से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा. आलम यह रहा कि कोरोना की वजह से देश को एक बड़ा आर्थिक संकट झेलना पड़ा था.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts