Kharge vs Tharoor: कांग्रेस को मिलेगा गैर गांधी प्रेसिडेंट, मतगणना आज

नई दिल्ली:  mallikarjun kharge vs shashi tharoor : कांग्रेस को बुधवार को गांधी परिवार से बाहर का नया अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस प्रेसिडेंड पद के लिए सोमवार को हुए मतदान की आज गिनती होगी. इस काउंटिंग के परिणाम शाम 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच आने की उम्मीद है. पूरे देश से मतपेटियां कांग्रेस कार्यालय पहुंच चुकी हैं, जहां सुबह 10 बजे से वोटों की मतगणना होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा- मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर…

 

कांग्रेस के 137 वर्ष के इतिहास में प्रेसिडेंट पद के लिए छठवीं बार इलेक्शन हो रहा है और करीब 24 साल के बाद कोई गैर गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों उम्मीदवारों में से कोई किसी को खुद से कम नहीं आंक रहा है. दोनों उम्मीदवारों की ओर से पांच-पांच एजेंट वोटों की गिनती की निगरानी करेंगे, जबकि दोनों ओर से दो एजेंट रिजर्व में भी रखे जाएंगे.

 

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 96 फीसदी और मुंबई में 97 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान करने के योग्य 561 मतदाताओं में से 542 ने अपने वोट डाले हैं. इनमें पोस्टल बैलेट से वोटिंग करने वाले मतदाता भी शामिल हैं. इस चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.एम. पल्लम राजू रिटर्निग ऑफिसर बने थे. एमएम पल्लम की टीम में नरेंद्र रावत, दिनेश कुमार और अन्य लोग शामिल थे, जबकि निरीक्षक की भूमिका में कृष्णा पूनिया थे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts