नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने की खबर आ रही है. बताया गया है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त कई लोग पुल पर ही थे. इसके टूटते ही लोग नदी में गिर गए. हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर बचाव दल पहुंच गया है. यहां पर बचाव अभियान जारी है. इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि पुल पर जरूरत से ज्यादा लोगों का बोझ था. इस कारण पुल यह बोझ सह नहीं सका. बताया जा रहा है कि करीब 500 लोग ब्रिज पर मौजूद थे. 100 लोगों के मच्छू नदी में गिरने की आशंका जताई गई है. इस पुल को रिनोवेशन के बाद लोगों की आवजाहि के लिए खोला गया था. सात माह से यह पुल बंद पड़ा था. इस ब्रिज की जिम्मेदारी ओरेवा ट्रस्ट के पास थी.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे को लेकर ट्वीट किया है. मोरबी हादसे को लेकर सीएम ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा ‘इस हादसे से काफी व्यथित हुआ. बचाव कार्य जारी है. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा, इस मामले में मैं स्थानीय प्रशासन के साथ सपंर्क में हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से मोरबी में हुए हादसे को लेकर बातचीत की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तुरंत जुटाने की मांग की है. उन्होंने स्थिति की लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है.’
राजकोट और गांधीनगर से बचाव और राहतकार्य के लिए टीम रवाना हो चुकी है. NDRF और SDRF की टीम मोरबी पहुंच चुकी हैं. जामनगर, कच्छ से भी टीमे रवाना हुई हैं. 10 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. राज्य सरकार ने सहायता राशि का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं. अभी भी कई लोगों के नंदी में होने की आशंका है. मौत का आकंड़ा बढ़ने के आसार है. 50 से अधिक लोगों को बेहोशी हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है. स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य में जुटा हुआ है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है. प्रशासन ने घायलों को तुरंत इलाज देने निर्देश दिए हैं.’ गुजरात के मोरबी में पुल टूटने का हादसा बहुत ही दु:खद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें.
મોરબી ખાતે થયેલ દુર્ઘટનાથી અત્યંત દુ:ખી છું. આ અંગે ગુજરાતના મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp તથા અન્ય અધિકારીઓ સાથે વાત કરી. રાહત અને બચાવ કામગીરી પુરઝડપે ચાલી રહી છે તથા અસરગ્રસ્તોને તમામ આવશ્યક સહાય પૂરી પાડવામાં આવી રહી છે.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें