Chhath Puja Usha Arghya: छठ के चौथे और आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से घाटों पर भक्तों की भीड़ नजर आई। बता दें कि छठ में ढलते और उगते सूर्य की उपासना का खास महत्व है। आज के दिन को छठ का पारण कहा जाता है। व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद जल और अन्न ग्रहण करेंगी।
Chhath Puja Usha Arghya: आज छठ का चौथा और आखिरी दिन है। इस पावन अवसर पर व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। बता दें कि महापर्व में डूबते और उगते सूर्य की उपासना की जाती है। दोनों ही दिन नदी और तालाब के किनारे बने छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। छठ के आखिरी दिन को पारण कहा जाता है। आज व्रत रखने वाली महिलाएं भगवान भास्कर की पूजा करने के बाद प्रसाद या अन्न ग्रहण करती है। मालूम हो कि छठ में 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखा जाता है।
इन जगहों पर रहती है छठ महापर्व की धूम
छठ पूजा (Chhath Puja) मुख्य तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है। हालांकि बिहारी और पूर्वांचली लोगों की जनसंख्या अधिक होने के कारण अब दिल्ली,मुंबई और बंगाल में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए राज्य सरकारें खास व्यवस्था भी करती है। जैसे नदी और घाटों की साफ सफाई और अन्य तैयारियां।
महापर्व छठ अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी धूमधाम से मनाया जाने लगा है।छठ पूजा के अवसर पर न्यू जर्सी, टेक्सास और मैसाचुसेट्स सहित यूनाइटेड स्टेट के कई स्थानों में बड़ी संख्या में भक्तों ने सूर्य को अर्घ्य दिया है।
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #SardarVallabhbhaiPatel, at the Statue of Unity in Kevadiya, on the occasion of his birth anniversary.
(Source: DD News) pic.twitter.com/J70VHkYAX5
— ANI (@ANI) October 31, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें