नई दिल्ली: IND vs NZ Ist ODI : टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम ने शानदार शुरूआत की. कप्तान धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में मदद की. भारत ने 7 विकेट खोकर 306 रन अपने 50 ओवर में बनाए है.
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो दोनो ओपनर के अलावा अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया. अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रन का योगदान टीम के लिए दिया. इन सभी के अलावा सैमसन और सुंदर के बल्ले से भी अच्छे रन निकले हैं. सैमसन ने जहां 36 और सुंदर के बल्ले से 37 रन आए. वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की करें तो टिम साऊदी ने 9 विकेट झटकने में सफलता हांसिल की.
भारत की शानदार बल्लेबाजी के बाद अब बारी है गेंदबाजों की. 307 रन का टारगेट आसान नहीं है न्यूजीलैंड के लिए, लेकिन एक अच्छी साझेदारी खेल का रूख पलट सकती है. इसका ध्यान भारत के गेंदबाजों को रखना होगा. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. पहला मैच बारिश से धुल गया था. वहीं दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत अपने नाम दर्ज की थी. इसके बाद हुआ आखिरी मुकाबला भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया था.
I urge our historians and students of history to identify 30 great empires in Indian history and 300 warriors who showed exemplary valour to protect the motherland and write extensively about them.
This will bring out the truth and the lies will vanish on their own. pic.twitter.com/2yNPhfQtop
— Amit Shah (@AmitShah) November 24, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें