इस साल कश्मीर में मारे गए 190 आतंकी

श्रीनगर: सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार (19 नवंबर) को कहा कि इस साल कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अब तक 190 आतंकवादी मार गिराए हैं जिनमें से अधिकतर विदेशी थे. घाटी में फिलहाल करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं. श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जे एस संधू यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘इस साल कश्मीर क्षेत्र में हमने कई सफल अभियानों को अंजाम दिया. हमने 2017 में अब तक करीब 190 आतंकियों को मार गिराया है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘मारे गए 190 आतंकियों में 80 आतंकी स्थानीय थे और बाकी 110 विदेशी आतंकवादी थे.’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में वर्तमान में करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं.

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार (19 नवंबर) को कहा कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस द्वारा कश्मीर घाटी में एक हमले को अंजाम दिये जाने के दावे की खबरों पर संज्ञान लिया है और उचित राय लेकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ पिछले दिनों लगातार मिली सफलता सुरक्षा बलों को करीब तीन दशक पुराने उग्रवाद का सफाया करने के लिए दी गयी आजादी का परिणाम है. यह उग्रवाद अंतिम चरण में है. अमाक समाचार एजेंसी के अनुसार सिंह से आईएसआईएस की दुष्प्रचार इकाई के माध्यम से कश्मीर में पहले आतंकी हमले के दावे के बारे में पूछा गया था.

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी के रिश्तेदार समेत छह पाकिस्तानी आतंकवादियों की कल बांदीपुरा जिले में मुठभेड़ में मौत के बारे में एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी निर्णायक पहल का परिणाम है.

उन्होंने कहा, ‘इस लगातार सफलता के पीछे की वजह सुरक्षा बलों को पेशेवर स्वतंत्रता के साथ काम करने के लिए दी गयी आजादी है. यह संभवत: कश्मीर में आतंकवाद का अंतिम चरण है.’ सिंह ने कहा कि वह पिछले कई महीने से कहते आ रहे हैं कि यह राज्य में आतंकवाद का अंतिम चरण है, लेकिन कुछ लोग बयान को गंभीरता से नहीं ले रहे.

उन्होंने कहा कि सदी के आखिरी 25 साल में पहली बार नयी दिल्ली में कोई सरकार है जो स्पष्टता, संकल्प और निरंतरता के सिद्धांत पर काम कर रही है और सुरक्षा बलों द्वारा किये जा रहे पेशेवर कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करती. स्थानीय पुलिस की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि जिस तरह से विशेष कार्य समूह काम कर रहे हैं वह इस बात का प्रमाण है कि बिना किसी दबाव के सही अवसर दिया जाए तो बल उत्कृष्ट काम करने में सक्षम हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts