बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए 28 प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट जारी की

नई दिल्‍ली: बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए 28 प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इससे पहले शनिवार को 36 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की गई थी. इसके साथ ही बीजेपी ने 182 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए अब तक 134 सदस्‍यों की लिस्‍ट जारी कर दी गई है. पार्टी ने अभी तक जो लिस्‍ट जारी की है, उनमें मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल और राज्‍य इकाई के अध्‍यक्ष जीतू वघनानी के नाम शामिल हैं. इस बीच कांग्रेस ने रविवार (19 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया के नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि 20 सीटों पर पाटीदारों को टिकट दिया गया है. कुल उम्मीदवारों में 11अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी से हैं और सात अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से हैं.

 

 

कांग्रेस नेतृत्व ने दो दिन पहले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा की थी. राज्य में कांग्रेस का भाजपा के साथ मुकाबला है जो राज्य की सत्ता पर दो दशक से अधिक समय से काबिज है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ कांग्रेस ने इंद्रानिल राजगुरु को मैदान में उतारा है. भावनगर पूर्व से गीताबेन को टिकट दिया गया है, जबकि लंबदी से सोमाभाई जी पटेल और मोरबी से बृजेश.ए मेरबा को टिकट मिला.

कांग्रेस और हार्दिक पटेल में टकराव
रविवार को कांग्रेस और हार्दिक पटेल के नेतृत्‍व वाले पाटीदार समुदाय के बीच बनी सहमति के कुछ ही घंटों के भीतर देर रात नाटकीय घटनाक्रम में पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) के सदस्‍यों ने कांग्रेस के सूरत दफ्तर पर हमला बोल दिया. दरअसल कांग्रेस ने रविवार रात ही 77 प्रत्‍याशियों की अपनी पहली सूची जारी की. इसमें माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल के दो करीबियों को भी टिकट दिया गया. इसी पर नाराज पास कार्यकर्ताओं ने देर रात कांग्रेस के सूरत दफ्तर पर धावा यह बोलते हुए कहा कि इन नेताओं के नाम उनकी सहमति के बिना ही शामिल किए गए हैं.

भरत सिंह सोलंकी नहीं लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने रविवार (19 नवंबर) को कहा कि वह अगले महीने होने जा रहा राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि वह उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान से नाखुश हैं. नौ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की समयसीमा 21 नवंबर को खत्म हो रही है. गुजरात में सत्ताधारी भाजपा राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts