नई दिल्ली:  कोरोना के नए मामलों में आज 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, एक दिन में 5,335 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 5,335 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5334 हो गई है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार फिर एक बार लोगों को डराने लगी है. नए आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों में आज 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 5,335 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5334 हो गई है.

वहीं, कोरोना के नए मामलों को ट्रेस करने के लिए  पिछले 24 घंटों में 1,60,742 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक किए गए टेस्टों की संख्या कुल 92.23 करोड़ हो गई है. देश में फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत है.

कोरोना से बचाव के लिए जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,993 खुराक दी गई.

देश में पोजिटिविटी रेट फिलाहल 0.06% है. वहीं, ठीक होने की दर वर्तमान में 98.75 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 2,826 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,82,538 हो गई है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts