New Delhi: Weather News: देश की राजधानी इस बार मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. पहले मई में बारिश और अब कोहरा लोगों को हैरान कर रहा है. मई की जिस महीने में लोगों को भीषण गर्मी का समाना करना पड़ता है, उसमें अब लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. बारिश के साथ हुई मई की शुरुआत के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बेमौसम हो रही इस बारिश की वजह से लुढ़के पारे ने मौसम में ठंडक घोल दी है.
सुबह-सुबह सड़कों पर भी गाड़ियों की हेडलाइट जलती नजर आई
मौसम की इस आंख मिचौली के क्रम में दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो उनको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि बाहर घना कोहरा छाया हुआ था और कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था. ऐसे में सुबह-सुबह सड़कों पर भी गाड़ियों की हेडलाइट जलती नजर आई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे नोएडा, फरीदाबाद, संतनगर, बुराड़ी, डीएनडी फ्लाई ओवर और यमुना ब्रिज में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी में तापमान की बात करें तो सफदरजंग में आज सुबह 6 बजे तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. बिन मॉनसून होने वाली इस बारिश ने तापमान में काफी गिरावट ली दी है. आलम यह है कि लोगों ने कूलर-पंखे बंद कर दिए हैं. कई जगहों पर तो घरों में नहाने के लिए गीजर चलते नजर आए. इसके साथ ही बच्चों को ठंड से बचाने के लिए फिर से गर्म कपड़े पहनाए जाए रहे हैं.
Deeply cherish the blessings from the Padma Award recipients hailing from Karnataka. pic.twitter.com/Aigkikrind
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें