नई दिल्ली: वह दिन दूर नहीं जब आप हवाई जहाज की यात्रा के दौरान भी मोबाइल इस्तेमाल कर पाएंगे. दूरसंचार नियामक ट्राई ने हवाई यात्रा के दौरान विमान में पूर्ण मोबाइल सेवाओं की अनुमति देने को लेकर परामर्श प्रक्रिया शुरू की है ताकि इस विषय पर नियम तय किए जा सकें.
TRAI का सख्त फरमान, कॉल ड्रॉप होने पर लगेगा 10 लाख रुपये तक का जुर्माना
नियामक ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है. दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त 2017 को ट्राई से आग्रह किया था कि वह उड़ान के दौरान संचार (आईएफसी) के प्रावधानों के लिए लाइसेंस नियम व शर्त पर अपनी सिफारिशें दे.