New Delhi: मॉनसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, 13 लोगों की गई जान

रविवार को मुंबई से लेकर दिल्ली तक मॉनसून सक्रिय हो गया. मॉनसून की पहली बारिश ने ही देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई.

New Delhi:  Monsoon 2023: मुंबई से लेकर दिल्ली तक रविवार को मॉनसून ने रविवार को दस्तक देती. लेकिन मॉनसून की पहली बारिश ने तबाई मचा दी, देश के अलग-अलग हिस्सों में 13 लोगों की जान चली गई. कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए तो कहीं मकान धरासाई हो गई. रेल और सड़क यातायात्री भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई. हरियाणा के सोनीपत में सिग्नल सिस्टम खराब हो गया. जिसके चलते कई ट्रेनें का संचालन बाधिर रहा. भारी बारिश के चलते कई विमानों के रूट भी बदलने पड़े. जिसके चलते मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश ने इन इलाकों में बरपाया कहर

रविवार को हुई मॉनसून की पहली बारिश ने देश के कई हिस्सों में कहर बरपाया. बारिश के चलते हुए हादसों में देश के अलग-अलग इलाकों में 13 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा जानें उत्तर प्रदेश में हुईं. जहां 7 लोगों की मौत हुई. जबकि मुंबई और राजस्थान में 2-2 लोगों की जान चली गई. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स बारिश से हुए हादसों का शिकार हो गए. यूपी में आकाशीय बिजली गिरने और मकान ढहने के अलावा बिजली के खंभों में करंट उतरने की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई इलाकों में पानी भर गया और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई.

 

दिल्ली और हरियाणा में भी जमकर बरसे बदरा

रविवार को राजधानी में दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश दर्ज की गई. मॉनसूनी बारिश के पहले दिन 50.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं पंजाब के कुछ और हरियाणा के ज्यादातर हिस्से में रविवार को मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन इसने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी. पंचकूला में घग्गर नदी का अचानक बढ़े जलस्तर के चलते सात लोग नदी पार करते वक्त फंस गए. यही नहीं इससे पहले नदी में एक कार फंस गई. जिसमें सवार महिला को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला जा सका.

मुंबई में दो इमारतों के हिस्से ढहे

भृारी बारिश के चलते मुंबई के विले पार्ले और घाटकोपर में दो इमारतों के हिस्से धरासाई हो गए. जिसमें दो बुजुर्गों की मलबे में दबकर मौत हो गई. उधर हिमाचल के मंडी व कुल्लू जिले में तेज बहाव के चलते 14 गाडि़यां पानी में बह गईं. इसके अलावा शिमला जिले में एक पहाड़ी का पत्थर गिरने से एक ट्रैकर की जान चली गई. जिसकी पहचान बिहार के सारण जिले में दिशवाड़ा गांव के जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.

चारधाम मार्ग भारी भूस्खलन

बारिश के चले चारधाम यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ. जिसके चलते मार्ग को कई बार बंद करना पड़ा. जिसके चलते कई बार तीर्थ यात्रा को रोकना पड़ा. उत्तराखंड के बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत हो गई. उधर पिथौरागढ़ में चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग भी भूस्खलन के चलते दो स्थानों पर बंद करना पड़ा. प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रेकर्स के 30 जून तक उच्च हिमालयी क्षेत्र में जाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही ऋषिकेश में भी गंगा नदी में दो दिन के लिए राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts