Gold Price Today: सोने की कीमतों में इजाफा, चांदी की ‘चमक’ हुई कम, जानिए कितना हुआ बदलाव

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी सोने की चमक बरकरार है और ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि बुधवार को चांदी की चमक फीकी नजर आ रही है और ये मामूली गिरावट के बाद कोराबार कर रही है.

New Delhi: 

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बुधवार को भी बढ़त देखने को मिली. हालांकि आज चांदी के दाम मामूली कम हुए हैं. जहां भारत में सोने (24 कैरेट) के दाम बढ़कर 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. वहीं चांदी की कीमत गिरकर 70,560 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. जबकि 22 कैरेट सोने का दाम 53,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को भी सर्राफा बाजार सोमवार के मुकाबले बढ़त के साथ खुला और सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली.

हालांकि, बुधवार को सोने के दाम तो बढ़े लेकिन चांदी की चमक फीकी पड़ गई. अगर बात करें मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां सोना 0.13% यानी 76 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी के साथ 58,485 पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि इसकी पहले की कीमत 58,409 रुपये प्रति दस ग्राम थी. वहीं एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 0.05% यानी 35.00 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 70,507 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है.

 

विदेशी बाजार में क्या हैं सोने चांदी के दाम

अगर बात करें विदेशी सर्राफा बाजार की तो यूएस कॉमेक्स (US Comex) पर सोना 0.15% यानी 2.90 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,932.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि इसकी पहले कीमत 1,929.10 डॉलर प्रति औंस थी. जिसका आज उच्चतम रेट 1,938.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0.06% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 23.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. यूएस कॉमेक्स पर चांदी का भाव न्यूनतम 23.12 डॉलर प्रति औंस तो अधिकतम 23.27 डॉलर प्रति औंस तक गया.

देश के प्रमुख शहरों में ये हैं सोने-चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/ किलोग्राम
दिल्ली53,58858,46070,300
मुंबई53,68058,56070,420
कोलकाता53,61658,49070,330
चेन्नई53,84558,74070,620
गाजियाबाद53,69858,58070,440
देहरादून53,71758,60070,490
इंदौर53,74458,63070,520
ईटानगर53,84558,74070,650
जयपुर53,68058,56070,440

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts