NCP Crisis: एनसीपी में पार्टी पर कब्जे को लेकर घमासान जारी है. ऐसे में अजित पवार और शरद पवार गुट आज पार्टी पर हक के लिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जिसके लिए दोनों गुटों की ओर से पार्टी विधायकों को व्हिप जारी किया गया है.
New Delhi: NCP Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी के बीच जारी सियासी घमासान के बीच आज शरद पवार और अजित पवार गुट पार्टी पर हक के लिए शक्ति प्रदर्शन करेगा. जिसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. इस अहम बैठक का आयोजन आज यानी बुधवार (5 जुलाई) को मुंबई स्थित यशवंतराव च्वाहण प्रतिष्ठान में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि शरद पवार ने पार्टी विधायकों को खुद फोन कर बैठक में आने के लिए कहा है. उधर अजित पवार भी पार्टी विधायकों के अलावा प्रदेश, जिला और तालुका स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया है. अजीत पवार बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में इस बैठक का आयोजन करेंगे. इस बैठक का आयोजन सुनील टाटकारे की अध्यक्षता में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan: मुंबई एयरपोर्ट पर फिट एंड फाइन दिखें शाहरुख, फैंस ने ली राहत की सांस
दोनों गुटों ने जारी किया व्हिप
बता दें कि एनसीपी में मचे घमासान के बीच दोनों गुट पार्टी पर अपना हक जता रहे हैं. ऐसे में दोनों गुटों ने बुधवार को अपने-अपने समर्थकों को बैठक में शामिल होने को कहा है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने समर्थकों को मुंबई में इकट्ठा होने के लिए कहा है. अब सभी की निगाहें उन बैठकों पर जमी हुई हैं जिसमें विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही एनसीपी के दोनों गुटों ने अपने विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है.
अजित गुट को 36 विधायकों की जरूरत
बता दें कि इससे पहले कल यानी मंगलवार शाम शरद पवार की ओर से जितेंद्र आव्हाड और अजित पवार की ओर से मंत्री अनिल पाटिल ने व्हिप जारी किया. अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि 40 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, हम पहले ही कह चुके हैं कि हमारे पास 40 से अधिक विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार में एक पार्टी के रूप में शामिल हुए हैं ना कि अलग समूह के रूप में. उन्होंने कहा कि हम इस तथ्य पर बहुत स्पष्ट हैं कि ज्यादातर विधायक हमारे साथ हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी के पास 53 विधायक हैं. पार्टी व्हिप तोड़ने पर अयोग्यता से बचने के लिए अजित पवार गुट को दो तिहाई यानी 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में अगर उनके पास इससे कम विधायक रहते हैं तो वह अयोग्य ठहराए जाएंगे.
अजित पवार गुट ने किया 43 विधायकों के समर्थन का दावा
उधर अजित पवार गुट ने अपने पास 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों के हस्ताक्षर और शपथ पत्र के साथ एक पत्र राज्यपाल को भी सौंपा है. हालांकि, इससे पहले दो विधायक कह चुके हैं कि वे अब शरद पवार के साथ हैं. इसके अलावा विधायक किरण लाहामाटे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यह सोचकर पत्र पर हस्ताक्षर किए कि शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी अध्यक्ष का मौन आशीर्वाद था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बातचीत के बाद ही अपना अंतिम निर्णय लेंगे.
#WATCH | Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan meets Dashmat Rawat and washes his feet at CM House in Bhopal. In a viral video from Sidhi, accused Pravesh Shukla was seen urinating on Rawat.
CM tells him, "…I was pained to see that video. I apologise to you.… pic.twitter.com/5il2c3QATP
— ANI (@ANI) July 6, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें