Maharashtra: रायगढ़ में भारी लैंडस्लाइड, 22 लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाव अभियान जारी

Raigad Landslide: उत्तर भारत के बाद अब महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरु कर दिया है. भारी बारिश के चलते राज्य के कई स्थानों पर लैंडस्लाइड होने की खबर है. इसी बीच रायगढ़ जिले में भारी लैंडस्लाइड की खबर आई है. जहां ढाई दर्जन से ज्याद

New Delhi:  Raigad Landslide: उत्तर भारत के बाद अब महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरु कर दिया है. भारी बारिश के चलते राज्य के कई स्थानों पर लैंडस्लाइड होने की खबर है. इसी बीच रायगढ़ जिले में भारी लैंडस्लाइड की खबर आई है. जहां ढाई दर्जन से ज्यादा परिवार लैंडस्लाइड में फंस गए हैं. एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. अब तक 22 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये लैंडस्लाइड रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुआ है. बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा परिवार इस में फंस गए हैं. घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंची हैं. जिसमें 50 सदस्य शामिल हैं.

 

22 लोगों को किया गया रेस्क्यू

रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 22 लोगों को बचाया गया है और अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और कुछ गैर सरकारी संगठन बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इरशालवाड़ी के निचले हिस्से में बसी आदिवासी बस्ती लैंडस्लाइड की चपेट में आई है. बता दें कि जहां लैंडस्लाइड हुआ है वह इलाका मोरबे बांध के पास स्थित चौक गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर है. जो एक आदिवासी इलाका है. गौरतलब है कि मोरबे बांध से ही नवी मुंबई के इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई होती है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के मुताबिक, रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी में भूस्खलन की सूचना मिली. कुछ लोगों को फंसने की आशंका है. एनडीआरएफ की 2 टीमों को मौके पर भेजा गया है. तलाश एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. ऑपरेशन में शामिल होने के लिए मुंबई से 2 और टीमों को भेजा गया है. लैंडस्लाइड की घटना के बाद रायगढ़ पुलिस ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

 

IMD ने रायगढ़ के लिए जारी किया अलर्ट

अधिकारियों के मुताबिक, भूस्खलन में पांच से छह घरों को नुकसान नहीं पहुंचा है और एक स्कूल भी भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से बच गया है. महाराष्ट्र में के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के बीच आईएमडी ने गुरुवार को राजगढ़ जिले के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने की अपील की है. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे भी रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी गांव पहुंचे हैं. जहां देर रात भूस्खलन हुआ था. एनडीआरएस और रायगढ़ पुलिस फिलहाल बचाव अभियान चला रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1681836606607753216/photo/2

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts