Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 : दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त जान लें. अगर लक्ष्मी की पूजा आप इस समय करेंगे तो इससे आपके जीवन में हर तरह का सुख आएगा.
नई दिल्ली : Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 : कार्तिक मास की अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत महत्त्व है. इस दिन दिवाली का महापर्व मनाया जाता है और लक्ष्मी पूजन होता है. हर घर में लोग दीपक जलाकर और रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. पंचांग के अनुसार इस बार कार्तिक मास की अमावस्या 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 13 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर इसका समापन होगा. क्योंकि अमावस्या की रात 12 नवंबर को ही है इसलिए दिवाली भी 12 तारीख को ही मनायी जाएगी. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो इसका कई गुना फल मिलता है. तो आइए जानते हैं इस बार दिवाली पूजा के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से है.
दिवाली 2023 की लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त क्या है?
- दिवाली के दिन सूर्यास्त शाम – 05:29 बजे
- प्रदोष काल शाम 05:29 बजे से शुरू होगा
- लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है. तो इस बार शाम में दिवाली की लक्ष्मी पूजा के लिए आपको 1 घंटा 56 मिनट का शुभ मुहूर्त है.
- दिवाली 2023 लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त – रात 11:39 बजे से लेकर देर रात 12:32 बजे तक है. लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त की अवधि 53 मिनट की है. निशिता काल मुहूर्त में लोग लक्ष्मी मंत्रों को सिद्ध करते हैं.
दिवाली 2023 शुभ योग
इस बार दिवाली की लक्ष्मी पूजा सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में होगी.
- सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में होगी दिवाली लक्ष्मी पूजा
- दिवाली को प्रात:काल से आयुष्मान योग है, जो शाम 04 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
- उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन दोपहर 03:23 बजे तक है. ये दोनों ही शुभ योग हैं.
- स्वाती नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात तक है. 13 नवंबर को 02:51 एएम पर स्वाती नक्षत्र का समापन होगा और विशाखा का प्रारंभ होगा.
In New Delhi I discussed with Indian Prime Minister @narendramodi how the U.S. and India are working to promote an open and secure Indo-Pacific region. I look forward to continuing our innovations in technology, clean energy, and space for a brighter future. pic.twitter.com/yCDTBEkOgc
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) November 10, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें