राजस्‍थान में भी नहीं दिखाई जाएगी ‘पद्मावती: मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया

जयपुर: यूपी और मध्‍य प्रदेश के बाद राजस्‍थान सरकार ने भी ‘पद्मावती’ फिल्‍म को नहीं दिखाने का फैसला लिया है. इस संबंध में मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिं‍धिया ने कहा कि उन्‍होंने फिल्‍म में बदलाव संबंधी सुझाव केंद्र को दिए हैं. जब तक उनको अमलीजामा नहीं पहनाया जाएगा तब तक इस फिल्‍म का प्रदर्शन राजस्‍थान में नहीं होगा. दरअसल पिछले दिनों राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि ‘पद्मावती’ फिल्म तब तक रिलीज न हो जब तक इसमें आवश्यक बदलाव नहीं कर दिये जाये ताकि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि इस संबंध में सेंसर बोर्ड को भी फिल्म प्रमाणित करने से पहले इसके सभी संभावित नतीजों पर विचार करना चाहिए. प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और पीड़ित समुदाय के सदस्यों की एक समिति गठित की जाए जो इस फिल्म तथा इसकी कथानक पर विस्तार से विचार-विमर्श करे

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts