पंचकुला के जंगल में मिले तीन बच्चों के शव, पिता और चाचा पर हत्या का शक

हरियाणा के पंचकुला में एक जंगल में तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पंचकुला के मोरनी जंगल में तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जगंल में बच्चों की लाश होने की बात सुनकर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई और तीनों शव कब्जे में ले लिए.

पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चों की शिनाख्त कर ली गई है. तीनों बच्चे कुरुक्षेत्र के सारसा गांव के रहने वाले थे. जिनके पहचान 11 वर्षीय समीर, 8 वर्षीय सिमरन और 4 साल के समर के रूप में हुई है.

हैरानी की बात ये है कि ये बच्चे अपने गांव से ही लापता थे और पुलिस को इनकी हत्या का बच्चों के पिता और चाचा पर ही है. साथ ही पुलिस अवैध संबंधों की खातिर बच्चों की हत्या किए जाने का शक भी जता रही है.

मामले की गंभीरता को समझते हुए पंचकुला पुलिस के DCP मनवीर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मोरनी जंगल मे पहुंच गए. मौका-ए-वारदात पर जांच पड़ताल करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

हालांकि अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं है. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद तीनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts