कांग्रेस बताए राहुल कितने वक्त संसद में रहते हैं: रविशंकर

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान जारी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि राहुल गांधी कितने समय संसद में रहते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब कभी नोटबंदी पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को अहसास हुआ कि हम एक के बाद एक तथ्य पेश कर रहे हैं, जिनसे कांग्रेस पार्टी असजह हो जाती थी, वे संसद से बाहर चले जाते थे.

वहीं दूसरी तरफ संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाएगी और इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी. उन्होंने इस संदर्भ में संप्रग सरकार के दौरान बुलाये सत्र का जिक्र किया और सत्र बुलाने में देरी के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया.  कुमार ने कहा कि विपक्षी दल ‘चुनिंदा विस्मृति’ से पीड़ित है क्योंकि 2008 और 2013 में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने भी शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाया था. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आमतौर पर इस बात का ध्यान रखा जाता है कि संसद सत्र और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं आए . पहले भी ऐसा हुआ है . उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हताशा में यह आरोप लगा रही है क्योंकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसका पत्ता साफ होने वाला है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts