राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के भोंडसी जेल को हरियाणा का सर्वाधिक सुरक्षित जेल माना जाता है. लेकिन भोंडसी जेल में लापरवाहियों का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस और जेल प्रबंधन के संयुक्त चेकिंग अभियान के बाद एकबार फिर भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इतने सारे मोबाइल फोन और उससे जुड़े समान जेल में पहुंचे कैसे.
गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि बीते 6 महीने के दौरान भोंडसी जेल से पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं और जेल में होने वाली ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जेल से ऑपरेट हो रहे सभी मोबाइल फोन पुलिस के रेडार पर थे और लगातार नोटिस किए जा रहे थे.
संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान भोंडसी जेल से 50 मोबाइल, 41 बैटरी, 11 सिम और 9 मोबाइल रिचार्ड कार्ड भी बरामद हुए हैं. बीते 2 महीन के दौरान भोंडसी जेल में बंद विभिन कैदियों एवं बदमाशों के पास से 120 से ज्यादा, जबकि बीते 6 महीने के दौरान 150 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
वहीं जेल में लगातार कैदियों के पास से मोबाइल का मिलना जेल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है. अब जेल प्रशासन खुद जांच के घेरे में है कि आखिर जेल में अंदर कैदियों के बैरकतक मोबाइल इतनी आसानी से कैसे पहुंच जाता है. गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.