सोमवार को भस्म आरती के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने से पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है.
उज्जैनः महाकाल मंदिर में सोमवार की सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लगने से पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए. भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था. इसी बीच आग लग गई. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं समय रहले आग पर काबू पा लिया गया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से मौजूद वहां लोगों के बीच अफरा-तफरी फैल गई. घटना की जानकारी देते हुए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना के चलते लोग मामूली रूप से झुलसे हैं. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर के आंगन में रविवार शाम को ही होली पर्व की शुरुआत हो गई थी. यहां सबसे पहले सांध्य आरती में हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ गुलाल से होली खेली. तत्पश्चात महाकाल प्रांगण में होलिका दहन किया गया.
आग की खबर मिलते ही सबसे पहले कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे. साथ ही अच्छी खबर ये है कि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आखिर कैसे लगी आग?
मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरती के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. सभी लोग महाकाल मंदिर के अंदर होली का त्योहार मना रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक खबर सामने आई है कि मंदिर के गर्भगृह में आरती हो रही थी, इसी दौरान गुलाल उड़ाया जा रहा था, जिसके कारण आग लग गई. हालांकि अभी तक प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
ब्रह्म मुहूर्त में खुला कपाट
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में होली पर्व पर आज ब्रह्म मुहूर्त में भस्म के दौरान 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए. कोटि तीर्थ के कुंड के जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया है. इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर ताजे फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया. बाबा का भांग से विशेष अभिषेक किया गया, जिसे विजय स्नान कहा जाता है. भांग चंदन मेवों से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया है.
इस कारण से लग गई आग?
इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर के महंत द्वारा बाबा महाकाल पर विशेष रूप से भस्म छिड़की गई और भस्म के बाद मंदिर के पुजारी द्वारा धूप दीप अनुष्ठान शुरू किया गया. इसी दौरान होली उत्सव का जश्न शुरू हो गया, जहां मंदिर के गर्भगृह में अबीर-गुलाल उड़ाया जाने लगा, जिससे आग लग गई.
#WATCH | District Collector Neeraj Kumar Singh says, "The fire broke out during bhasma aarti in the 'garbhagriha'. 13 people are injured in the incident…Their medical treatment is underway." https://t.co/2nj4utsepn pic.twitter.com/BxCtq89Wd8
— ANI (@ANI) March 25, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें