दिल्ली शराब घोटाला मामले में सोमवार को केजरीवाल ने कोर्ट में अपने दो नेताओं आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया। अब आतिशी ने ट्वीट किया है कि कल वो सुबह 10 बजे बड़ा खुलासा करेंगी।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की हिरासत 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी ईडी हिरासत बढ़ाई है। ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने इस केस में अपने दो मंत्रियों, आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। कोर्ट में जब ईडी ने इस बारे में जानकारी दी तो अरविंद केजरीवाल ने इसपर सहमति जताई। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि इस मामले में आरोपी विजय नायर उन्हें नहीं, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।
इस घटनाक्रम के बाद अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है और उसके बाद आतिशी ने एक्स पर एक छोटा-सा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कल यानी मंगलवार की सुबह 10 बजे एक विस्फोटक एक्सपोज़ करने की बात कही है।
I will be doing an explosive exposé at 10am tmrw.
Watch this space…
— Atishi (@AtishiAAP) April 1, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें