PM Modi in Bihar: पीएम मोदी आज बिहार के जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि रविवार को प्रधानमंत्री बिहार के ही नवादा में एक रैली में अपना संबोधन देंगे.
नई दिल्ली: PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतर चुके हैं. इसलिए वह देशभर में लगातार जनसभा और रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर और राजस्थान के कोटपूतली में विजय शंखनाद की. वहीं कल यानी बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं ने जनसभाएं की.
केंद्रीय गृहमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा के फतेहपुर सीकरी में चुनावी रैली की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को बिहार पहुंचेंगे. जहां जमुई में वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में एक रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार में सात चरणों में होगा मतदान
बता दें कि इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को जबकि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होंगी. वहीं तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा. बिहार ऐसा राज्य है जहां सातों चरणों में किसी न किसी लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. पहले चरण में बिहार के नवादा, जमुई, गया औरंगाबाद में मतदान होगा. जिसे देखते हुए पीएम मोदी सबसे पहले जमुई से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं रविवार यानी 7 अप्रैल को पीएम मोदी नवादा में रैली करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, नवादा-नारदीगंज रोड स्थित कुंती नगर में पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नवादा पहुंच कर लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी रहे गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
रविवार को सुबह 11 बजे नवादा में पीएम मोदी की रैली
नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने पीएम मोदी के आगमन की सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पीएम मोदी की चुनावी रैली में बड़ी तादात में पहुंचें. उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे कुंती नगर के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर अधिकतर लोकसभा सीटों पर रैली कर सकते हैं. पीएम मोदी आज जहां रैली करेंगे वहां एनडीए उम्मीदवार के रूप में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से अरुण भारती चुनावी मैदान में हैं.
Deeply saddened by the loss of lives due to earthquakes in Taiwan today. Our heartfelt condolences to the bereaved families and wishes for a speedy recovery to the injured. We stand in solidarity with the resilient people of Taiwan as they endure the aftermath and recover from…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें