Forbes Billionaire Index: फोर्ब्स के मुताबिक, बायजू रविंद्रन की नेट वर्थ पिछले साल 17545 करोड़ रुपये थी. जो कि अब शून्य हो चुकी है. कंपनी की वैल्युएशन भी अब सिर्फ एक अरब डॉलर रह गई है.
Forbes Billionaire Index: संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू के सीईओ बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) को पिछले एक साल में तगड़ा झटका लगा है. एक तरफ तो देश में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं, दूसरी तरफ युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल रहे बायजू रविंद्रन की नेट वर्थ अब जीरो आंकी गई है. एक साल पहले उनकी नेट वर्थ 17545 करोड़ रुपये (2.1 अरब डॉलर) थी. यह खुलासा फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स 2024 (Forbes Billionaire Index 2024) के जरिए हुआ है.
फोर्ब्स लिस्ट से हुआ खुलासा
फोर्ब्स (Forbes) ने बताया कि पिछले साल की लिस्ट के मुकाबले इस साल सिर्फ 4 लोग ही इससे बाहर गए हैं. इनमें से एक बायजू रविंद्रन भी हैं. पिछले एक साल से जारी संकट के बाद ब्लैकरॉक ने एडटेक कंपनी बायजू की वैल्युएशन 22 अरब डॉलर से घटकर 1 अरब डॉलर कर दी थी. इसके चलते भारतीय स्टार्टअप के पोस्टर बॉय रहे बायजू रविंद्रन को भी तगड़ा झटका लगा है और उनकी नेट वर्थ शून्य कर दी गई है.
1 अरब डॉलर पर आ गई बायजू की वैल्यू
बायजू की स्थापना 2011 में हुई थी. यह स्टार्टअप बहुत तेजी से आगे बढ़ा और 2022 में 22 अरब डॉलर की बड़ी वैल्युएशन हासिल कर ली. जल्दी-जल्दी मिल रही सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने अमेरिका में भी कदम रखे. मगर, इसके बाद लगातार कंपनी को झटके पर झटके लगते रहे. फिर बायजू रविंद्रन और कंपनी के कुछ निवेशकों में विवाद छिड़ गया. अब हालत यह है कि बायजू जनवरी, 2024 से ही अपने कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं दे पा रहा है. साथ ही कंपनी में लगातार छंटनी भी जारी है.
बायजू का घाटा 1 अरब डॉलर
बायजू ने हाल ही में वित्त वर्ष 22 के नतीजे घोषित किए थे. इसमें कंपनी ने अपना शुद्ध घाटा एक अरब डॉलर बताया था. यह भारत की सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है. इन वित्तीय नतीजों के बाद बायजू की मार्केट वैल्यू को घटाकर सिर्फ 1 अरब डॉलर कर दिया गया था. कंपनी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा बायजू रविंद्रन के सिर पर ही फोड़ा गया है. पिछले महीने बड़े शेयरहोल्डर्स ने बायजू रविंद्रन को सीईओ के पद से हटाने के लिए वोट किया था. हालांकि, यह मामला कोर्ट में फंसा हुआ है.
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Kerala: Congress party's sitting MP and candidate Rahul Gandhi files his nomination from Wayanad
His sister and party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra is also present with him.
CPI has fielded Annie Raja from this seat and BJP has… pic.twitter.com/NoFpSbcLto
— ANI (@ANI) April 3, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें