Rukhmabai Movie Trailer: इस तरह बनीं रख्माबाई भारत की पहली लेडी डॉक्टर

नई दिल्ली: Google ने इंडिया की पहली लेडी डॉक्टर को अपने Doodle में जगह देकर उनकी उपलब्धियों को पहचान दी है. आज महान शख्सियत रख्माबाई राऊत की 153 जयंती है और Google ने उन्हें इस तरह याद किया है. Google ने यह भी बताने की कोशिश की है कि भारतीय महिलाओं के इतिहास में रख्माबाई कितना अहम स्थान रखती हैं. यही नहीं, भारत की पहली लेडी डॉक्टर की याद में मराठी में एक फिल्म भी बनकर तैयार है. ‘डॉक्टर रख्माबाई’ नाम की इस फिल्म को अनंत नारायण महादेवन ने डायरेक्ट किया है. इसका टीजर ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.

रख्माबाई ने न सिर्फ भारत की पहली प्रैक्टिसिंग लेडी डॉक्टर थीं, बल्कि वे महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने के मामले में भी अव्वल रहीं. अपने बागी तेवरों की वजह से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. रख्माबाई राऊत की शादी सिर्फ 11 साल की उम्र में दादाजी भीकाजी से हो गई थी. रख्माबाई ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया और दादाजी के साथ रहने से इनकार भी कर दिया था. इसको लेकर काफी मुकदमेबाजी भी हुई. लेकिन रख्माबाई अपने फैसले पर डटी रहीं और पढ़ाई जारी रखी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts