ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड को डराया

ब्रिसबेन : 23 नवंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरू होने जा रही है. उससे पहले ही दोनों टीमों के बीच एक दूसरे पर दबाव बनाने का काम शुरू हो गया है. पहले के मुकाबले कमजोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम और खिलाड़ियों की चोट से परेशान इंग्लैंड दोनों टीमें किसी से भी कमजोर नहीं दिखना चाहतीं. ऐसे में एक दूसरे के खिलाफ बोलकर मनौवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने इंग्लैंड को चेतावनी दी है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुये कहा टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मिशेल जानसन से ‘ज्यादा खतरनाक’ हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 एशेज में जानसन की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर सीरीज 5-0 से अपने नाम की थी.

सीरीज में उन्होंने 37 विकेट झटके थे. नेट अभ्यास के दौरान मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदबाजी का सामना करने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड को चेताया कि तेज गेंदबाजों का मदद करने वाली गाबा की पिच पर उनका सामना करना विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिये मुश्किल भरा हो

उन्होंने कहा, नेट पर उन्हें गेंदबाजी करते देखना काफी रोचक रहा. ये गेंदबाज उतने ही खतरनाक हैं, जितना 2013 में मिशेल जानसन थे. सच कहूं तो, अगर ज्यादा नहीं है तो कम से कम उतना तो हैं ही. स्मिथ ने कहा, मैंने कमिंस और स्टार्क के खिलाफ नेट पर समय बिताया है और वे दोनों खतरनाक है, जो हमारे लिये काफी अच्छा है. दोनों गेंदबाज सीरीज में छाप छोड़ने के लिये तैयार हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts