LOC के पास आतंकवादी घुसपैठ के इंतजार में

जम्मू: सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के प्रयास में हैं लेकिन सुरक्षा बल इनके प्रयासों को विफल करने के लिए ‘‘सतर्क’’ है. 16वीं कोर के जनलर आफिसर कमांडिंग (जीओसी) सरनजीत सिंह ने कहा, ‘‘सेना अलर्ट है और आतंकवादियों को घुसपैठ के प्रयास में सफल नहीं होने देंगी.’’

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘लांचिंग पैड पर बडी संख्या में लोग (आतंकवादी) इस ओर आने के लिए खड़े है.’’ उन्होंने आतंकवादियों को पाकिस्तान के समर्थन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जैसे कि आप जानते है कि हमारा पड़ोसी देश (पाकिस्तान) शस्त्र उपलब्ध कराकर आतंकवाद को मदद कर रहा है. वे इनका इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर रहे है.’’

सैन्य कमांडर ने कहा कि भारतीय जवान एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन की बढती घटनाओं का पाकिस्तानी सेना को कड़ा जवाब दे रहे है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया है. इसमे कोई उदारता नहीं बरती जायेगी.’’ लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘वे संघर्ष विराम के उल्लंघन में लिप्त है. इस वर्ष उन्होंने बिना किसी कारण के बड़ी संख्या में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.’’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts