पाकिस्तान में मचा कोहराम, सभी प्राइवेट टीवी चैनलों के प्रसारण पर लगी रोक

पाकिस्तान में फैजाबाद समेत कई हिस्सों में सेना, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो रही है. इन विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर पाक सरकार ने ये रोक लगाई है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सभी प्राइवेट टीवी चैनलों के प्रसारण को रोक दिया गया है. दरअसल पाकिस्तान के फैजाबाद में पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई की खबरें रोकने के तहत पाकिस्तान सरकार की पेमरा यानी Pakistan Electronic Media Regulatory Authority ने ये आदेश दिए. दरअसल सुन्नी तहरीक, तहरीक ए लबाइक जैसे संगठनों के धरने के खिलाफ शनिवार को पुलिस, फ्रंटियर कॉर्प्स और पाक रेंजर्स ने अभियान चला रखा है.

फैजाबाद समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों में सेना, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो रही है. इन विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर पाक सरकार ने ये रोक लगाई है.

फेसबुक और ट्विटर पर भी रोक लगा दी गई है. टीवी प्रसारण को बंद करने के फैसले की पाकिस्तान के पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts