पटना: जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे. पार्टी के एक नेता ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने 20 स्टार प्रचारकों को गुजरात भेजने का फैसला किया है.
बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू गुजरात में अकेले चुनाव लड़ रही है और राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नीतीश के करीब माने जाने वाले जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, पार्टी महासचिव केसी त्यागी, बिहार के मंत्री ललन सिंह और पूर्व मंत्री श्याम रजक गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.
नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी से हाथ मिला लिया और इस साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में बिहार में उन्होंने एक नई सरकार बनाई. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होने हैं.