इसाई समुदाय के 21 लोगों के सिर काटने जैसे अपराध में सात लोगों को मौत की सजा सुनाई

काहिरा: मिस्र की एक अदालत ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने और काप्ट्स इसाई समुदाय के 21 लोगों के सिर काटने जैसे अपराध में शामिल सात लोगों को शनिवार को मौत की सजा सुनाई. आधिकारिक समाचार एजेंसी मेना ने एक अभियोजक के हवाले से बताया कि मुलजिमों ने नए लोगों की भर्ती करने एवं परीक्षण देने और आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए लीबिया की सीमा के करीब मार्सा माट्रोह प्रांत के उत्तरी तटीय शहर में एक गुट का गठन किया.

काहिरा फौजदारी अदालत ने इस फैसले पर गैर-बाध्यकारी इस्लामिक कानूनी राय के लिए देश के सर्वोच्च धार्मिक प्राधिकरण, ग्रैंड मुफ्ती को आतंकवादी समूह के सात सदस्यों की फाइलें भेजी हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts