सर्राफा बाजार: सोना 75 रुपये टूटकर 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपये टूटकर 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसकी एक और अहम वजह स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का कम होना भी रही.चांदी भी 200 रुपये घटकर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसकी वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग का कमजोर होना है. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार के नरम रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया.

वैश्विक तौर पर शुक्रवार (24 नवंबर) को न्यूयॉर्क में सोना 0.21% गिरकर 1287.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.35% घटकर 17.01 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 75 रुपये गिरकर क्रमश: 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. शुक्रवार (24 नवंबर) को यह 25 रुपये गिरा था. सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति इकाई रहा.

चांदी तैयार 200 रुपये टूटकर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति के लिए चांदी 270 रुपये घटकर 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 74,000 लिवाली और 75,000 बिकवाली पर बंद हुआ.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts