नई दिल्ली. ब्लैक फ्राइडे में हुई महासेल के बाद ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस की दौलत बढ़कर 100 अरब डॉलर यानी 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गई है और इसी के साथ उन्होंने बिल गेट्स के 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
आपको बता दें कि जेफ की नेट वर्थ करीब 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गई. इसके पहले 1999 में बिल गेट्स की दौलत ने यह आंकड़ा पार किया था. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे की महासेल के बाद अमेजन के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और सिर्फ 1 दिन में कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस ने 14 हजार करोड़ रुपए कमा लिए. इसी के साथ बेजोस की नेटवर्थ करीब 100 बिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. इससे पहले उनकी संपत्ति 97.9 बिलियन डॉलर रही थी. यह 1999 के बाद पहली बार है जब किसी व्यक्ति की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर को पार की है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक 62 वर्षीय बिल गेट्स के पास अभी 86.8 अरब डॉलर की संपत्ति है और यदि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के 70 करोड़ शेयर, 2.9 अरब डॉलर कैश और दूसरी संपत्तियों को दान नहीं किया होता तो उनके पास अभी कम से कम 150 अरब डॉलर डॉलर होते.