नागपुर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आफत बनकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटे.

नई दिल्ली : नागपुर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आफत बनकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटे. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड बना दिए. उन्होंने इस टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नागपुर टेस्ट में विराट का यह 19 वां टेस्ट शतक था और पांचवां दोहरा शतक. इसके साथ ही सबसे तेजी से शतक बनाने वाले कप्तानों में पांचवें नंबर पर पहुंच गए. इस सूची में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली ने अपना 19वां टेस्ट शतक 104 पारियों में पूरा किया. उनसे पहले सचिन ने 19 शतक 105 पारियों में बनाए थे. इस सूची में पहले नंबर क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्ब्रडमैन हैं. विराट 213 रन बनाकर परेरा का शिकार बने. उनका कैच करुणारत्ने ने लपका.

विराट ने इस मैच में दोहरा शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये उनके टेस्ट करियर का 5वां दोहरा शतक है. एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वह वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा की बराबरी पर पहुंच गए हैं. लारा ने कप्तान के तौर पर 5 दोहरे शतक लगाए हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts