कुंजेर: भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धेानी ने रविवार को व्यस्त कार्यक्रम के मुददे पर कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया और कहा कि टीम को दक्षिण अफ्रीका जैसे दौरों के लिये परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की तैयारी के लिये समय की जरूरत है. धोनी टेस्ट टीम में नहीं हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये वनडे टीम में होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर यह काफी चुनौतीपूर्ण है.
धोनी ने कहा, “यह बिलकुल सही है क्योंकि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि हम जब विदेशों में खेलने जाते हैं तो हमें तैयारी के लिये काफी समय नहीं मिलता लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर यह एक चुनौती भी है.” कोहली के बयान के संबंध में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, “हालात का आदी होने के लिये कुछ समय की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप इस टीम को देखो तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो विदेश में खेल चुके हैं और इससे काफी मदद मिलती है. अगर उन्हें छह से आठ या 10 दिन मिल जाते हैं तो यह अच्छा होगा. लेकिन जो भी समय उन्हें मिलेगा, मुझे लगता है कि वे अच्छा करेंगे.” पूर्व भारतीय कप्तान यहां कुंजेर क्रिकेट मैदान पर खेले गये एक मैच के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. धोनी श्रीनगर की चिनार कोर द्वारा आयोजित चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल्स में मुख्य अतिथि थे.
उन्होंने कहा, “इस बार जब टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिये रवाना होगी तो उन्हें मैच खेलने से पहले तैयारी के लिये कुछ ही समय मिलेगा. इसके बाद वनडे टीम भी सात से आठ दिन लेने की कोशिश करना चाहेगी क्योंकि वहां की परिस्थितियां अलग होंगी, वहां ज्यादा उछाल होगा.”
पाकिस्तान के साथ खेलने पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज सिर्फ खेल नहीं है. यह उससे भी ज्यादा है. इसलिए इस बारे में सरकार को ही फैसला लेने दें कि हमें कब खेलना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेटर की नहीं बल्कि लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका में हैं और कश्मीर के दौरे पर हैं. रविवार को वह बारामूला के कंजूर में आर्मी द्वारा आयोजित मैच में पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों से बातचीत भी की.
जैसा कि हम जानते हैं कि धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी हुई है. फौज का हिस्सा बनने के बाद धोनी को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो सेना के एक जवान को मिलती हैं. कुछ समय पहले धोनी के साथ-साथ गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा को भी लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी. धोनी इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वह अपनी सेना की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.