गन्दगी का अंबार – नारायण सिंग सर्किल

आईडिया टीवी न्यूज:– वोल्वो नाम सुन के ही अच्छा लगता है आराम दायक सफर अमीरों वाली फीलिंग।

जयपुर से दिल्ली की यात्रा जिस ने भी की है वो नारायण सिंग सर्किल को भली भांति जानता होगा।

अमूमन ज्यादा तर लोग जयपुर से दिल्ली जाने के लिए नारायण सिंग सर्किल से ही अपनी वोल्वो लेते है।

भीड़ भाड़ वाली इस जगह एक छोटा टिकिट काउंटर है जहां से आप अपना दिल्ली व अन्य जगह का वॉल्वो का टिकिट लेते है।

टिकिट काउंटर के सामने फुट ओवर ब्रिज है। उस वजह से टिकिट काउंटर के सामने वाली जगह, रोड के साथ खाली रहती है और वहां अन्य रूट की बसे आकर रुकती है व यात्री अपनी गाड़ी खड़ी कर के पैसेंजर को छोड़ने आते है।

इस रूट पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण भीड़ भाड़ ज्यादा होती है और वॉल्वो के टिकिट काउंटर के साथ ही दो बैठने की कुर्सियां लगी है जहा यात्री अपनी वॉल्वो बस का इन्तेजार कर सकता है।

नारायण सिंग सर्किल पर वोल्वो के लिए जो बस का पिकप पोइंट है वहा मूल भूत सुविधाएं भी नही है। दो लकड़ी की कुर्सियों के साथ आप चार लोग ही बैठ सकते है जबकी लोगो की संख्या बहुत अधिक होती है। बुजुर्ग खड़े खड़े ही इन्तेजार करते है। ज्यादातर लोगों को खड़े होकर ही अपनी बस का इन्तजार करना पड़ता है।

क्योंकि यहाॅ बस पांच मिनट ही रुकती है इसीलिए यात्री थोड़ा पहले ही आते है।

[huge_it_slider id=”1″]

वॉल्वो टिकिट काउंटर के पीछे आस पास बहुत अधिक गन्दगी फैली रहती है। कूड़े कचरे का ढेर पड़ा रहता है। पास में ही जन टॉयलेट होने के कारण उस में से इतनी बदबू आती है की आप उन कुर्सियों पर बैठ नही सकते और टॉयलेट का क्या हाल है वो में शब्दों में नही बता सकता।

वॉल्वो टिकिट काउंटर के पीछे ही कुछ गाड़ी ठीक करने वाले बैठते है जहां काफी लंम्बी जगह उन के पास है और उस में भी गन्दगी कूड़ा समान अम्बार रहता है।

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोई भी सहूलियत नही होने के कारण आप पांच मिनट से ज्यादा खड़े नही हो सकते।

जब इस संधर्भ में वॉल्वो एक अधिकारी श्री भाटी जी से बात हुई तो उन्होंने ने सारी बात सुन के कहा कि नारायण सिंग सर्किल वोल्वो का यह पिकप पॉइंट है।और हमारी वहां कोई खुद की जगह या जमीन नही है हमारा बस एक बुकिंग काउन्टर है।और भविष्य में भी यहां कोई यात्रियों की सुविधाओं को लेके फिलहाल कोई प्लानिंग नही है। सफाई को लेकर उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो इस पर तुरन्त एक्शन ले रहे है।

महकमे की अपनी मजबूरी है पर सरकार चाहे तो क्या नही हो सकता सब कुछ इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है!

जहा गुलाबी नगर जयपुर टूरिस्ट की पहली पसंद रहता है वही इस तरह की कमियां निराश करती है।

हम तो सूबे की मुख्यमंत्री जी से यही आग्रह करेंगे कि लोगो की भीड़ को देखते हुए नारायण सिंग सर्किल को भी हर सुविधा से पूर्ण किया जाये ताकी बड़े बुजुर्गों को महिलाओं को परेशान ना होना पड़े।

आईडिया टीवी न्यूज

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts