अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर, सोमवार को गुजरात में अपने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया था. प्रधानमंत्री ने प्रचार अभियान की शुरुआत आशापुरा माता से आशीर्वाद लेकर की थी. इस दिन उन्होंने भुज, जसदण समेत चार स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया था. आज बुधवार को पीएम वहां चार और रैलियों को संबोधित करेंगे. हां विधानसभा चुनावों के लिए प्रथम चरण में नौ दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आज यहां प्रधानमंत्री का सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. भाजपा गुजरात में ‘मोदी के करिश्मे’ को आधार बनाते हुए हर सीट और एक-एक बूथ पर ध्यान केंद्रीत कर रही है और इस अभियान में पन्ना प्रमुख से जिला प्रमुख और प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओं तथा मंत्री एक केंद्रीत कमान के रूप में काम कर रहे हैं
बीते रविवार को गुजरात में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के द्वारा प्रदेशभर में जनता से सीधा संवाद कायम किया था. भाजपा के अरुण जेटली, धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि ने रैलियां की थीं. भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा के अलावा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सोमनाथ मंदिर के दर्शन करके चुनावी अभियाना की शुरूआत करेंगे. वे यहां दो दिन रहेंगे और सीधे जनता से संवाद स्थापित करेंगे.
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में मेट्रो रेल का उद्घाटन किया और यहां चल रहे जीईएस 2017 में शिरकत की