पीएम मोदी और इवांका ट्रंप ने किया रोबोट ‘मित्र’ का बटन दबाकर GES का उद्घाटन

नई दिल्ली: कुमार सानू और अलका याग्निक की आवाज में गाया हुआ कुली नबंर 1 फिल्म का गाना ‘जब दिल ना लगे दिलदार हमारी गली आ जाना’ हम सबने जरूर सुना होगा. किसी खास को घर या गली में बुलाने के लिए ये गाना ही काफी है. जिससे आप उस इंसान से मिल भी लेते है और अपने गली, घर को भी दिखा देंगे. कुछ इसी तर्ज पर हैदराबाद शहर के निवासी अपने खास को बुलाने के लिए अलग- अलग तरीका निकाल रहे है. उनको घर बुलाने के लिए लिख रहें है.मौका है, मंगलवार को ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट- 2017 (जीईएस) में हिस्सा लेने आईं मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इंवाका ट्रंप की मेजबानी का.

हैदराबाद में आई हुई इंवाका ट्रंप को अपने घर, गली, मुहल्ले में बुलाने और उनका स्वागत करने के लिए हर कोई अपनी तरफ से पहल कर रहा है. इंवाका ट्रंप की मेजबानी के लिए हैदराबाद शहर के साथ सड़कों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंगलवार को इवांका पीएम मोदी के खास आमंत्रण पर ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट- 2017 (जीईएस) में हिस्सा लेने आईं है. इवांका ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की खुले दिल से तारीफ की. उनके स्वागत के लिए हैदराबाद की सड़कों की मरम्मत की गई है. उन सड़को और चौराहों को सजाया गया है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts