फतेहपुर में दुल्‍हन ने विदाई से पहले डाला वोट

बरेली : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के दौरान 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है.मतदान केंद्रों के बाहर हालांकि भीड़ कम ही दिखाई दे रही है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाराबंकी में पुलिस ने मतदाताओं पर लाठिया बरसाईं. ये मामला बाराबंकी के पीर बतावान वार्ड नंबर 26 में पुलिस ने मतदाताओं पर लाठिया भांजी और कई कुर्सियों को तोड़ दिया. पुलिस बल ने बूथ के पास कुर्सियां लगाकर बैठे पोलिंग एजेंट को बिना चेतावनी दिए दौड़ा दौड़ा कर पीटा. वहीं फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में एक दुल्हन बिदा होने से पूर्व वोट डालने के लिए डोली में बैठकर मतदान केंद्र पहुंची. उसके साथ में दूल्हा भी था

फिरोजाबाद के एक मतदान केंद्र में एसएसपी डॉक्टर मनोज कुमार अपना आपा खो बैठे और एक युवक के पास उसका पहचान-पत्र न होने पर उसकी पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों ने युवक को इतना पीटा की वो बेहोश हो गया है, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है. फतेहपुर में वार्ड नंबर 11 में शादी के बाद विदाई से पहले दुल्हन रागिनी ने किया मत का प्रयोग. बाराबंकी में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा कि जानबूझ कर ईवीएम और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है. वहींं बाराबंकी में फर्जी वोट डालते हुए दो लोगों काे गिरफ्तार किया है. ये पांच लोगों की वोटिंग लिस्ट देख रहे थे. वहीं एक व्‍यक्ति की जेब से बैलेट पेपर का नमूना मिला है.

तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, एवं मीरजापुर शामिल हैं.

इससे पूर्व 26 जिलों में मंगलवार देर शाम तक सुरक्षाबलों के दस्ते मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा.  उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 3,599 हैं. इस दौरान 94,05122 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 53 फीसदी पुरूष मतदाता और 47 फीसदी महिला मतदाताएं हैं.

.

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts