छत्तीसगढ़ में रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला सतनाम सिंह रंधावा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पिछले एक साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी जीएन गोल्ड एंड डेयरीज प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर भी है. उसकी गिरफ्तारी एमपी से की गई.
छत्तसीगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी सतनाम सिंह रंधावा पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था. इस बीच उसके एमपी में छिपे होने की खबर पुलिस को मिली. इसके तहत मौदहापारा थाने के पुलिसकर्मियों ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में जाकर आरोपी सतनाम को धरदबोचा.
अब रायपुर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर ले कर जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नई दिल्ली के विकासपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस पिछले कई महीनों से उसे तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज है.
आरोपी ने बीते एक दशक में करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में निवेश कराए. शुरुवाती दौर में उसने चंद लोगों को लाभांश भी दिया. लेकिन उसके बाद अचानक साल 2015 में वह फरार हो गया था.
बताते चलें कि आरोपी सतनाम सिंह रंधावा ने साल 2003-04 में रायपुर के एमजी रोड पर स्थित ऋषभ कॉम्प्लेक्स में जीएन गोल्ड एंड डेयरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस खोला था. कंपनी में निवेश करने पर वह पांच साल में रकम दोगुना करने का वादा करता था.
कंपनी पर विश्वास होने के बाद लोगों ने जमकर निवेश किया. जैसे ही निवेश में भारी भरकम रकम जमा हो गई. आरोपी के मन में लालच आ गया. 2015 में अचानक सतनाम सिंह रंधावा कंपनी बंद करके फरार हो गया. बाद में लोगों को पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई. फिर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी.