देश के कुछ हिस्सों में सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी

भोपाल (एएनआई)। देश के कुछ हिस्सों में सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी के बाद सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें सबसे ज्यादा प्याज और टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। ग्राहकों को इनके लिए क्रमश: 80 रुपए और 50 रुपए प्रति किलो का भुगतान करना पड़ रहा है।

भोपाल के एक सब्जी विक्रेता महबूबा बताते हैं, ठंड के मौसम के शुरुआत में ये सारी सब्जियां काफी कम दामों पर बाजार में उपलब्ध थीं। लेकिन प्याज और टमाटर के भाव अचानक से काफी बढ़ गए हैं, 50-60 रुपए प्रति किलो के आस-पास हो गए हैं। सब्जी विक्रेताओं ने कहा है कि महंगाई बढ़ने के साथ ही सब्जियों की बिक्री काफी घट गई है। उन्होंने इसके लिए आपूर्ति में कमी और जीएसटी टैक्स को जिम्मेदार बताया है।

दूसरी तरफ ग्राहकों ने इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप करने को कहा है। अमिताभ घोष ने बताया कि प्याज और टमाटर तो सभी सब्जियों के लिए आवश्यक है लेकिन इन्ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। हमने सोचा था कि नई सरकार आने से देश में कुछ सकारात्मक बदलाव आयेंगे लेकिन 2014 के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इस आसमान छूती महंगाई के कारण हम आम जनों को और भी कई तरह की डेली समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह समस्या हर साल आती है और सरकार को इस तरफ कोई ठोस कदम उठाना होगा।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts