बृहस्‍पतिवार को केले की पूजा करना क्‍यों है अनिवार्य

बृहस्‍पतिवार के व्रत और पूजा में केले के पेड़ का काफी महत्‍व है ये सभी जानते हैं। आज जानिए कि ये महत्‍व क्‍यों है।

जो लोग गुरूवार को बृहस्‍पति देव की पूजा और व्रत करते हैं वे जानते हैं कि इस व्रत की कथा में केले के पेड़ का जिक्र किया गया है। उसमें कहा गया है कि इस व्रत का विधान तभी पूरा होता है जब केले के पेड़ पर जल चढ़ा कर उसकी पूजा की जाये। क्‍या कभी आपने सोचा है कि क्‍यों इस बात को इतना महत्‍व दिया जाता है।

पवित्र है केले का पेड़ 

तकनीकी रूप से केले कोई पेड़ नहीं होता परंतु इसकी बनावट के चलते इसे पेड़ कहते हैं। केले का पेड़ अत्‍यंत पवित्र माना जाता है और मांगलिक कार्यों में इसका बहुत महत्‍व होता है। कथा, विवाह और जनेऊ जैसे सुअवसरों पर केले के पत्‍तों के मंडप बनाना अत्‍यंत शुभ होता है। मांगलिक कार्यों में दरवाजों पर केले के पत्तों को लगाना भी शुभ माना जाता है।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts