नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण की एक महिला कर्मी ने इसके एक वरिष्ठ अधिकारी समेत चार कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने आज बताया कि अपनी शिकायत में, महिला ने आरोप लगाया है कि वे ढाई साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे और उन्होंने घटना की वीडियो बना ली है.
पुलिस ने कहा कि महिला को वर्ष 2014 में उसके पति की मौत के बाद नौकरी मिली थी.
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा, ‘‘ हमें शिकायत मिली है और हम कानूनी कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में हैं.’’ पुलिस ने कहा कि महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे मारने की भी धमकी दी है और उसके बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने डीडीए अधिकारियों को एक शिकायत दी है जिसमें यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.