नई दिल्ली: तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और बंगाल की खाड़ी से उठ रहे एक साइक्लोन ‘ओखी’ से कई इलाक़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुरुवार को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है. तमिलनाडु के तटीय भागों में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है. तूतीकोरिन, रुनेल्वेली, कन्याकुमारी, विरुद्धनगर समेत 7 जिलों में स्कूल गुरुवार को बंद रखे गए हैं. मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. एनडीआरएफ की दो टीमें कन्याकुमारी भेजी गई हैं. तमिलनाडु में 65-75 जबकि केरल में 50-60 किमी प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चल रही हैं. चेन्नई में बुधवार रात 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे 6 सेमी बारिश हो चुकी है.
कन्याकुमारी जिले में कल रात से मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण आज सामान्य जन जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा और जगह जगह पेड़ एवं खंभे उखड़े पड़े हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. चेन्नई के अलावा, लक्षद्वीप और केरल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह दबाव वाले क्षेत्र का केंद्र कन्याकुमारी से दक्षिण-दक्षिण पूर्व में करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है। इसमें कहा गया है कि यह अगले दो दिन में दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामानाथपुरम, शिवगंगा से विरुदुनगर के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागपत्तिनम, तंजावुर और तिरुवरूर के हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.