चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ ने तमिलनाडु में 4 और श्रीलंका में 7 की जान ली, भारी बारिश जारी

नई दिल्‍ली, एएनआइ। केरल, तमिलनाडु और लक्ष्‍यद्वीप में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ की चेतावनी जारी की थी। गुरुवार की रात तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ओखी ने जानमाल का काफी नुकसान किया है। कन्‍याकुमारी में चार लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। वहीं श्रीलंका में भी इस तूफान ने काफी कहर बरपाया है।

एएनआइ के मुताबिक, श्रीलंका में चक्रवाती तूफान के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं, जो समुद्र में न जाने की चेतावनी के बावजूद मछली पकड़ने गए थे।

ओखी तूफान का असर राज्य के दक्षिणी जिलों में ज्यादा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को कन्याकुमारी में भारी बारिश और आंधी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। यहां 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए। कोल्‍लम में ऑटोरिक्‍शा पर पेड़ गिरने की वजह से एक आदमी की मौत हो गई। वहीं त्रिवेंद्रम में 2 लोगों पर बिजली गिर गई। विजिंजम में एक घर पर पेड़ गिरने से 1 महिला की मौत हो गई। लगभग 50 नाव और 80 मछुआरे अभी तक सुमद्र से वापस नहीं लौटे हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है। श्रीलंका में जबर्दस्त तूफान के साथ कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और करीब बीस हजार लोग प्रभावित हुए। तूफान से वायु यातायात एवं जरूरी सेवाएं भी बाधित हुईं। इस तूफान का असर केरल और तमिलनाडु में भी नजर आने लगा है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts