उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे :जारी है योगी आदित्यनाथ की पहली अग्निपरीक्षा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में योगी आदित्यनाथ की पहली अग्निपरीक्षा जारी है. लेकिन लगता है योगी इस परीक्षा में पास होते हुए दिख रहे हैं.

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के शुरुआती नतीजों और रुझानों में बीजेपी भारी बढ़त बनाए हुए है. कुछ सीटों पर बसपा कड़ी टक्कर दे रही है.  साफ है कि अगर निकाय चुनाव में बीजेपी को फायदा होता है तो इसका असर गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है.

– कानपुर में ईवीएम की टेबल बदलने पर हंगामा हुआ है.

– देवबंद में बीजेपी उम्मीदवार आगे.

– वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार भारी मतों से आगे. BJP की मृदुला जायसवाल को अभी तक 37861 वोट, सपा की साधना गुप्ता को 21665, कांग्रेस की शालिनी यादव को 9624, बसपा की सुधा चौरसिया को 10301 को वोट. अभी तक की गिनती में नोटा में 1261 वोट पड़े.

– लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे. अभी तक BJP को 44,126 वोट, सपा को 28,422, कांग्रेस को 13,258 वोट, बसपा 10,994 वोटो पर आगे

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती जारी, राउंड 07 तक बीजेपी आगे.

विनोद अग्रवाल – बीजेपी 37036

हाजी यूसुफ अंसारी –  सपा 11264

रिज़वान क़ुरैशी – कांग्रेस 6696

लाखन सैनी – बसपा 19544

– अयोध्या नगर निगम चुनाव में अभी तक पार्षद के लिए 10 भाजपा, 11 सपा, 1 कांग्रेस और 4 निर्दलीय जीते.

– वाराणसी के तुलसीपुर वार्ड से कौशल्या देवी कांग्रेस प्रत्याशी विजयी. बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के घरेलू वार्ड से कांग्रेस विजयी.

– अलीगढ़ में तीसरे राउंड के बसपा हुई आगे, मेयर प्रत्याशी मो. फुरक़ान हुए आगे

राजीव अग्रवाल-27317 भाजपा

मो फुरक़ान-27573 बसपा

मधुकर शर्मा-5553 कांग्रेस

मुजाहिद क़िदवई-3381 सपा

बसपा मेयर प्रत्याशी मो फुरक़ान  तीसरे राउंड में 256 वोटों से हुए आगे.

– मथुरा में दो चरण के नतीजे सामने –

मोहन सिंह, कांग्रेस- 11214

मुकेश आर्य, बीजेपी- 10974

गोवर्धन सिंह, बीएसपी- 3790

– मेरठ नगर निकाय में बसपा आगे.

बसपा – सुनीता वर्मा 36880

बीजेपी – कान्ता कर्दम 28651

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts